Ads Right Header

Buy template blogger

Gmail account कैसे बनाते है । Gmail account kaise or kyu bnaye

Gmail account kaise bnaye । Gmail account kaise bnaye।

Hello everyone
दोस्तो आज हमलोग जानेंगे कि Gmail account कैसे बनाया जाता है । और Gmail account  हमलोगो को बनाना क्यो जरूरी है । आज के टाइम में सभी काम Gmail के मदत से ही हो रहा है । इसलिए Gmail account आपके पास होना बहुत जरूरी है ।
आइए सीखते है :------

Gmail account कैसे बनाएं




For Android user

अगर आप एक Android user है तो आप कैसे gmail account कैसे बना सकते है । दोस्तों पहले हम आपको अपने मोबाइल से Gmail account बनाना सिखाएंगे की आप मोबाइल से कैसे gmail बना सकते है 
आइए देखते है।








1 - दोस्तो पहले आपको अपने मोबाइल के setting में जाना है और setting open होने के बाद आपको वहां

 Account and sync
के options पे click करना है । 



2 - दोस्तो आपको account settings open करने के बाद आप के पास कुछ application की list आ जाएगा तो आपको वहां पे नीचे 

Add account  select करना है।

 3- दोस्तो Add account पे click करने के बाद आपको application की list खुल जाएगी तो आपको वहां पर google के option पर क्लिक कर देना है 

 4 - दोस्तो google के option पर click करने के बाद आपको वहां Gmail account enter करने को बोला जाएगा तो आपको Gmail enter नहीं करना है । आपको नीचे एक option होगा create new account का options होगा आपको उस पर क्लीक कर देना है

New account पे क्लिक करने के बाद आपको न्यू account create करने वाला पेज ओपन हो जाएगा तो आपको ईमेल बना लेना है । 

: ० New account पर click करने के बाद आपको वहां आपका First name or last name enter करने को बोला जाएगा तो आपको अपना पहला नाम और आखिरी नाम वहां लिख देना है और enter कर देना है । उसके बाद 
आपको आपका date of birth select करना होगा । वहां सबसे पहले आपको अपना date select करना होगा फिर आपको अपना month select करना होगा और फिर आपको अपना year select करना होगा । और  सब select करने। के बाद आपको अपना gender select करना होगा अगर आप male है तो male select कीजिए अगर आप female है तो आपको वहां female select करना होगा ।
इतना करने  के बाद आपको next पे क्लिक कर देना है और next page पे चले जाना है । 
वहां आपको अपना gamil के लिए user name डालना होगा  Example - Suresh123@Gmail.com बिल्कुल आपको ऐसा ही email select करना होगा जो यूनिक हो और अगर वो Gmail available होगा तो आपको enter कर के next page पे चले जाना है ।
Next page पे आपको अपना password create करना होगा आपको अपना एक strong password बना लेना होगा । Example  - Suresh@845484  । आपको ऐसा ही strong password बना लेना है और next कर देना है
उसके बाद आपको password recovery के लिए अपना मोबाइल नंबर enter करना होता है। ये optional होता है आप चाहे तो इसे छोड़ वी सकते है । लेकिन अगर आप मोबाइल नंबर वहां enter कर देंगे तो future में कभी  अगर आप अपना password भूल जाते है तो मोबाइल नंबर के सहायता से new password बना सकते हैं । तो आप अपना mobile number  जरूर gmail account बनाते समय जरूर enter कीजिए ।
इतना करने के बाद दिए गए T & C अच्छे से read कीजिए और proceed कीजिए उसके बाद आपका gmail account ready है

Thanks for your support

                    

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY