Ads Right Header

Buy template blogger

Laptop ya computer me Whatsapp kaise chalaye ! कंप्यूटर में वॉट्सएप कैसे चलाए बिल्कुल सरल तरीके से ?

Laptop ya computer me Whatsapp kaise chalaye ! कंप्यूटर में वॉट्सएप कैसे चलाए बिल्कुल सरल तरीके से ? 




दोस्तों जब शुरुआत में WhatsApp को लांच किया गया था तब इसे केवल स्मार्टफोन यूजर के लिए ही बनाया गया था लेकिन समय के साथ-साथ WhatsApp  ने अपने कई फीचर्स को Add किया जिसमें से एक फीचर कंप्यूटर/लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं यह भी है। यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ जो अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर या लैपटॉप पर बिताते है, इससे अब यूजर को बार-बार मैसेज चेक करने के लिए मोबाइल को देखना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा अगर कोई फाइल या डॉक्यूमेंट हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप में है तो उसे हमे अपने मोबाइल में ट्रांसफर नहीं करना पड़ेगा हम कंप्यूटर/लैपटॉप में WhatsApp को कनेक्ट करके सीधे उस से फाइल या डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते है।

दोस्तो आज हम आपको को कंप्यूटर में वॉट्सएप चलाने के दो सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है । जिसके सहायता से आप आसानी से अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप चला पाएंगे । तो चलिए देखते है पहला step  क्या है ।

Whatsapp web

                     
    WhatsApp Web, WhatsApp Messenger चलाने का पहला तरीका है इसके द्वारा WhatsApp Messenger को कही भी किसी भी Computer या Laptop में बिना WhatsApp Install किये चला सकते है, यदि आप अपने लैपटॉप या Computer Me Whatsapp Chalana चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी होगी।

Step 1: Type WhatsApp Web

सबसे पहले अपने Computer या Laptop में किसी भी Browser को Open कीजिये और उसमे WhatsApp Web Type कीजिये।

Step 2: Scan QR Code

Search करने पर WhatsApp की Website जो पहली लिंक आपको दिख रही है उस पर क्लिक करके उसे Open कीजिये। आप यहां पर https://web.whatsapp.com Click करके भी WhatsApp की Website को Open कर सकते है जैसे ही आप WhatsApp की Website Open करेंगे आपको वहां एक QR Code दिखाई देगा उस QR Code को आपको Scan करना होगा।
                                                         
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY